राज्य स्थापना दिवस पर आन्दोलनकारियों का भव्य सम्मान समारोह, नैनीताल, धारी, खनस्यूँ, श्री कैंची धाम व बेतालघाट के 236 आन्दोलनकारी होंगे सम्मानित।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने अवगत कराया है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य राज्य आन्दोलनकारी सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा माह के तहत स्कूली छात्रो को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक।

यह समारोह जिला कार्यालय प्रांगण नैनीताल सहित तहसील, धारी, खनस्यूँ, श्री कैंची धाम एवं बेतालघाट क्षेत्र के कुल अनुमानित 236 राज्य आन्दोलनकारियों के सम्मान के लिए आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में राज्य आन्दोलनकारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं सम्मानित महानुभाव एवं अन्य गणमान्य अतिथि की उपस्थिति रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, नैनीताल ने राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर किया नमन।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस आयोजन को सफल, सुव्यवस्थित एवं यादगार बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को दायित्व सौंप दिए गए हैं।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता निर्माण खंड, जिला पूर्ति अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।