हल्द्वानी :- कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत द्वारा शुक्रवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में कुमाऊँ मंडल में सड़कों को गढ्ढामुक्त किए जाने हेतु कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मंडल की सड़क निर्माण एजेंसियों के साथ ही हल्द्वानी, रुद्रपुर एवं काशीपुर नगर निगम के नगर आयुक्त भी मौजूद रहे।
आयुक्त श्री रावत ने संबंधित विभाग , लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाई एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए की वह प्रत्येक दशा में आगामी 31 अक्टूबर तक सभी सड़क मार्गों को गड्ढामुक्त करना सुनिश्चित करें। इस हेतु प्रत्येक दिन की प्रगति की रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित उन्हें उपलब्ध कराएंगे। आयुक्त ने मंडल के सभी जनपदों में खंडवार गड्ढा मुक्त सड़कों के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली साथ ही उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी, रुद्रपुर एवं काशीपुर के अंतर्गत सड़कों को कराए जा रहे गड्ढा मुक्त कार्य की भी समीक्षा की। इस दौरान किए जा रहे कार्यों के फोटोग्राफ भी देखे। उन्होंने कहा कि सड़कों में कराए जा रहे गड्ढामुक्त कार्य में गुणवत्ता व समय बद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय। इस हेतु मुख्य अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता स्तर तक के अधिकारी स्वयं भी मौके पर व जनपदों में जाकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
आयुक्त ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में यह प्रयास रहे की आगामी दीपावली से पूर्व सभी सड़क मार्गों को गड्ढा मुक्त कर लिया जाए इस हेतु अधिक संख्या में मशीनरी लगाई जाय, साथी आयुक्त ने कहा कि मुख्य मार्ग के अतिरिक्त ग्रामीण सड़क मार्गों को भी प्राथमिकता से गड्ढा मुक्त कराया जाए। ग्रामीण मार्गो को गढ्ढा मुक्त किए जाने हेतु अतिरिक्त बजट की तुरंत मांग भी शासन को भेजी जाए।
बैठक के दौरान मुख्य अभियंता नैनीताल द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद नैनीताल एवं उधम सिंह नगर अंतर्गत 343 किलोमीटर लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान तक 162 किलोमीटर सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है।
इसी प्रकार मुख्य अभियंता क्षेत्र अल्मोड़ा अंतर्गत जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत एवं पिथौरागढ़ में कुल 1027 किलोमीटर लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान तक 480 किलोमीटर सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है।
एन एच से आए अधीक्षण अभियंता द्वारा अवगत कराया कि एन एच अंतर्गत मंडल में पांच प्रमुख सड़क मार्ग हैं,जिनमें से काठगोदाम- नैनीताल,काशीपुर-रामनगर, ज्यूलिकोट-भवाली-क्वारब एवं काशीपुर नगर अंतर्गत सड़के हैं इन सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं मरम्मत कार्य कराया जाना है,इनमें कार्य प्रगति पर है। दीपावली के उपरांत लगभग अधिकांश सड़कों को गड्ढा मुक्त कर लिया जाएगा। बागेश्वर,पिथौरागढ़ एवं चंपावत अंतर्गत सड़कों को गड्ढा मुक्त कर लिया गया है।
नगर निगम हल्द्वानी अंतर्गत सड़कों को किए जा रहे गड्ढा मुक्त कार्य की समीक्षा के दौरान आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी द्वारा अवगत कराया की नगर अंतर्गत नगर निगम एवं लोक लोक निर्माण विभाग व यूयूएसडीए द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जा रहा है। नगर निगम द्वारा 25 किलोमीटर लक्ष्य के सापेक्ष 4 किलोमीटर आंतरिक लिंक मार्गों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है और यूयूएसडीए द्वारा 217 किलोमीटर लक्ष्य के सापेक्ष से 180 किलोमीटर सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है।
बैठक में मुख्य अभियंता लोनिवि नैनीताल पी एस बृजवाल, मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई मोहम्मद आरिफ खान,अधीक्षण अभियंता एन एच हरीश चंद्र पांगती, अधीक्षण लोनिवि अल्मोड़ा हरीश कुमार शर्मा, नैनीताल मनोहर सिंह धर्मशक्तू, संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या कुमाऊँ ललित मोहन तिवारी,नगर आयुक्त हल्द्वानी ऋचा सिंह रुद्रपुर नरेश दुर्गापाल, काशीपुर रविन्द्र सिंह सहित पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर व अन्य जनपदों से आए अधिकारी उपस्थित रहे।




