हल्द्वानी/नैनीताल:- हल्द्वानी में स्कूटी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ज्ञात हो शुक्रवार को वादी श्री जेश बंसल पुत्र महावीर प्रसाद निवासी 17 गल्ला मण्डी रूद्रपुर गल्ला मण्डी रूद्रपुर उ० सिं० नगर द्वारा अपने प्रतिष्ठान श्री बालाजी मोर्टस रामपुर रोड़ हल्द्वानी से स्कूटी गायब होने के संबंध में दिये गये प्रार्थना पत्र अज्ञात के नाम से पंजीकृत किया गया।
उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु डॉo मंजूनाथ टी०सी०, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा संज्ञान लेते हुए चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण तथा संलिप्तों की गिरफ्तारी के सख्त दिशा निर्देश दिये गये। इस आदेश के क्रम में श्री मनोज कत्याल, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी द्वारा श्री अमित कुमार सैनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा श्री विजय सिंह मेहता, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के उपरान्त रविवार को हल्द्वानी क्षेत्र से अभियुक्त को मय चोरी किये गये तीनों वाहन स्कूटी उपरोक्त सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त से बरामद माल- 03 स्कूटी एक्टिवा
1- सफेद रंग की एक्टिवा जिसका चेसिस नं0 ME4JK361LSD196505
2- नीले रंग की स्कूटी जिसका चेसिस नं0 ME4JK431JSG010119
3- ग्रे रंग की स्कूटी जिसका चेसिस नं0 ME4JK363DSW00265
पुलिस टीम में शामिल:-
1. उ0नि0 मनोज कुमार चौकी प्रभारी टीपीनगर
2. हे०कानि० दिगम्बर सनवाल कोतवाली हल्द्वानी
3. कानि0 958 सीपी अनिल टम्टा कोतवाली हल्द्वानी
4. कानि0 606 युगल मिश्रा- कोतवाली हल्द्वानी



