नैनीताल:- व्यापार मंडल तल्लीताल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवर निरीक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र थानाध्यक्ष के माध्यम से प्रेषित किया।
व्यापार मंडल महामंत्री अमनदीप सिंघ आनंद ने बताया कि आज व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने तल्लीताल थाना नियुक्त अवर निरीक्षक श्रीमती अंजू जौन के खिलाफ व्यापारियो से उन्के अपमानजनक रवैये और अभद्र व्यवहार के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संबोधित पत्र थानाध्यक्ष श्री मनोज नयाल के माध्यम से दर्ज करवाया।उक्त शिकायत पत्र 100 से ज्यादा व्यापारियों द्वारा हस्ताक्षरित था।


