नैनीताल:- कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के भौतिकी विभाग द्वारा प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् प्रोफेसर एच. सी. वर्मा का लोकप्रिय व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिससे परिसर में वैज्ञानिक उत्साह और जिज्ञासा का अद्भुत माहौल बन गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भौतिकी विभाग में नवस्थापित “आउटरीच एवं इनोवेशन प्रयोगशाला” के उद्घाटन से हुई। यह प्रयोगशाला विद्यालयों और विश्वविद्यालय के बीच सेतु का कार्य करेगी, जिससे विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक विज्ञान का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा और उनमें नवाचार की भावना विकसित होगी।
भौतिकी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर शुचि बिष्ट ने स्वागत भाषण देते हुए प्रोफेसर वर्मा का परिचय कराया तथा विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनुपम योगदान का उल्लेख किया।
अपने व्याख्यान में प्रोफेसर वर्मा ने सरल किन्तु गहन शैली में भौतिकी के विभिन्न सिद्धांतों को समझाते हुए छात्रों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और उत्साह का संचार किया। उनके शब्दों ने छात्रों को विज्ञान को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रखकर उसे अनुभव करने और खोजने की प्रेरणा दी।
माननीय कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने प्रोफेसर वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा से कुमाऊँ विश्वविद्यालय में इस प्रकार के आउटरीच कार्यक्रमों को आरंभ करने की इच्छा रखते थे, जो विद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच सार्थक संवाद स्थापित करें।
प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा ने छात्रों की भारी उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवा वैज्ञानिकों को दिशा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सीमा पांडे ने किया तथा आभार ज्ञापन प्रोफेसर चित्रा पांडे द्वारा किया गया।
यह आयोजन न केवल भौतिकी विभाग के लिए, बल्कि पूरे कुमाऊँ विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रहा, जिसने विज्ञान के प्रसार और समावेशी शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को और सशक्त किया।इस कार्यक्रम में प्रो संजय पंत पंत , प्रो बर्गली, प्रो आर सी जोशी, प्रो बिमल पांडे , प्रो रमेश चंद्र, प्रो आलोक दुर्गापाल, प्रो अनिता पांडे,डॉ गिरीश , डॉ राजकुमार, डॉ नंदन, डॉ मनीषा, डॉ विजय , प्रो आशीश आदि उपस्थित रहे ।





