ग्राफिक एरा,भीमताल द्वारा सात दिवसीय एन एस एस विशेष शिविर का शुभारंभ।

खबर शेयर करें

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज मॉडल गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, मेहरा गांव, डोब ल्वेशाल में हुआ। यह शिविर 27 फरवरी से 5 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें 100 एनएसएस स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में परिसर के निदेशक, स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग के प्रमुख डॉ. संदीप कुमार बुधानी, एनएसएस अधिकारी डॉ. अमित मित्तल एवं डॉ. संतोषी सेनगुप्ता, मॉडल गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य और वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत इन्फेंट यंग चाइल्ड फीडिंग (आई वाई सी एफ ) का प्रशिक्षण।

शिविर का उद्देश्य छात्र स्वयंसेवकों में सामाजिक उत्तरदायित्व, नेतृत्व क्षमता और सामुदायिक सेवा की भावना को विकसित करना है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्वच्छता अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधित पहल और सामुदायिक सहयोग से जुड़े कार्य शामिल हैं।

परिसर निदेशक ने छात्रों को आत्मनिर्भर और समाज के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया। डॉ. संदीप कुमार बुधानी ने भी स्वयंसेवकों को प्रेरित किया और उन्हें अगले सात दिनों तक हर दिन एक नया रंग जोड़ने तथा अंत में उन सभी रंगों से एक इंद्रधनुष बनाने की अनूठी सीख दी, जिससे वे सेवा और सीखने के विभिन्न पहलुओं को जीवन में आत्मसात कर सकें। एनएसएस अधिकारी डॉ. अमित मित्तल ने स्वयंसेवकों को सेवा की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया, वहीं डॉ. संतोषी सेनगुप्ता ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  मल्लीताल स्टाफ हाउस क्षेत्र में देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप

इस शिविर में सेवा के माध्यम से शिक्षा की अवधारणा को साकार करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे छात्र वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करते हुए समाज में सार्थक योगदान दे सकें।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने पुलिस परेड की सलामी ली। 'प्रदेश की बेटियों के लिए ऐतिहासिक कदम होगा यूसीसी' : रेखा आर्या

एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी के लिए जुड़े रहें।

Ad