भीमताल:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भीमताल की लचर व्यवस्थाओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से अस्पताल को शासनादेश के मानकों के अनुरूप सुविधा-संपन्न बनाने कि मांग की है। पूरन बृजवासी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र की काफी खामियां उजागर हुई है, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल में 8 डॉक्टरों के स्वीकृत पदों में से केवल 4 हॉस्पिटल में कार्यरत हैं, 5 नर्सों के पदों में 4 ही भरे हैं, और 6 अनुसेवकों के पदों में सिर्फ 3 लोग काम कर रहे हैं। इसके अलावा, पुराने जर्जर भवन की मरम्मत, अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्सीडेंटल केस के लिए उपकरण और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की कमी बनी है। उन्होंने कहा, “स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना उनका हक है।” अस्पताल प्रशासन ने भी यह रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी है।
बृजवासी ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, स्वास्थ्य सचिव और शासन-प्रशासन सभी से मांग की है कि रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए, अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई जाए, दवा खाना बनाया जाए और अस्पताल को पूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से लैस किया जाए।
स्थानीय लोग बृजवासी के प्रयासों की सराहना की है और शासन से शीघ्र कार्यवाही की उम्मीद जता रहे हैं।



