समाज सेवी ने नगर में लगे वाटर प्यूरीफायरो की जर्जर स्थिति पर जताई चिन्ता, नगर पालिका के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण।

खबर शेयर करें

रिपोर्ट:- रवि फर्त्याल, नैनीताल।

नैनीताल:- आज वृक्षारोपण के दौरान नगर के समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र परगाई ने नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती सरस्वती खेतवाल से नगर में मालरोड मे लगे शुद्ध प्यूरीफायर वाटर कूलर की जर्जर स्थिति को देखते हुए गहरी चिंता व्यक्त की एवं तुरंत पालिकाध्यक्ष द्वारा उसका निरीक्षण कराया और जल्द से जल्द नगर में लगे इन पेयजल उपकरणों की मरम्मत औऱ उचित रख रखाव की माँग की।समाजसेवी राजेंद्र परगाई ने बताया की शहर मे लगे वाटर प्यूरीफायर यहाँ की जनता और पर्यटकों के लिये काफी उपयोगी और आवश्यक है,पर्यटन नगरी ऐसी मूल भूत सुविधा होना जरुरी है जो की हमारी संस्कृति और सामाजिकता को दर्शाता है परंतु दुर्भाग्यवश इन मूलभूत सुविधाओं को अनदेखा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर मे 'मॉडर्न ट्रेंड इन मेडिसिनल प्लांट' पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन।

पालिकाध्यक्ष ने वाटर कूलर की इस शिकायत पर संज्ञान मे लेकर इसके यथाशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

Ad Ad Ad