नैनीताल:-कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी एस बी परिसर के वानिकी विज्ञान विभाग के प्रॉफ आशीष तिवारी को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । प्रॉफ आशीष तिवारी को चक्रानुक्रम में विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है । प्रॉफ जीत राम के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद ये नियुक्ति की गई है । प्रॉफ आशीष तिवारी पारिस्थितिकी तंत्र तथा जलवायु परिवर्तन के शोधार्थी है ।उनके 100 शोध पत्र राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके है तथा 3 पुस्तके एवं 12 विद्यार्थी उनके निर्देशन में पीएचडी कर चुके है । प्रॉफ आशीष तिवारी फैलो ऑफ रॉयल सोसाइटी लंदन तथा फैलो ऑफ लिनियन सोसाइटी लंदन भी है । कूटा ने प्रॉफ आशीष तिवारी के विभागाध्यक्ष नियुक्त होने पर उन्हें शॉल उड़ाकर तथा घिंघारू का पौधा भेट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी । कूटा की तरफ से प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ अमित जोशी ,डॉ नवीन पांडे ,डॉ श्रुति साह ,डॉ नीता आर्य ,डॉ नंदन मेहरा ,दीपा ,वसुंधरा ,दिशा ,विशाल ,नीलम ने उन्हें बधाई दी । प्रॉफ आशीष तिवारी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा ।



