नैनीताल:- नगर के स्थानीय मोबाइल एवं रिचार्ज व्यापारियों द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नैनीताल को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मोबाइल कंपनियों द्वारा बिना किसी अनुमति के केनॉपियों के नाम पर किए जा रहे व्यापार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।शहर के मल्लीताल मुख्य बाज़ार में इन दिनों एक अजीब स्थिति देखने को मिल रही है -जहाँ एक ओर छोटे दुकानदार शासन-प्रशासन के नियमों और टैक्स के बोझ तले दबे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर देश की बड़ी मल्टीनेशनल मोबाइल कंपनियाँ खुलेआम फड़ लगाकर कारोबार कर रही हैं।
ये बहुराष्ट्रीय कंपनियों की कैनोपी पिछले चार वर्षों से लगातार मल्लीताल बाज़ार में जमी हुई हैं। सामान्यतः कंपनियाँ प्रचार-प्रसार के लिए एक या दो दिन के लिए कैनोपी लगाती हैं, ताकि ग्राहक को उनकी सेवाओं की जानकारी मिल सके। परन्तु नैनीताल में यह कैनोपी अब अस्थायी न होकर स्थायी फड़ का रूप ले चुकी हैं। स्थानीय व्यापारियों में इस बात को लेकर गहरा रोष है,इन कैनोपी में कंपनी के कर्मचारी बैठकर सिम कार्ड और मोबाइल बेच रहे हैं।
व्यापारियों ने कहा कि इन कंपनियों की यह गतिविधियाँ स्थानीय दुकानदारों के व्यापार को प्रभावित कर रही हैं और नगर पालिका के नियमों का भी उल्लंघन है। स्थानीय दुकानदारों को नगर पालिका द्वारा निर्धारित स्थानों पर व्यापार की अनुमति होती है, जबकि बड़ी कंपनियाँ बिना अनुमति सार्वजनिक स्थानों पर बिक्री कर रही हैं, जिससे व्यापारिक असमानता और अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है।
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, इन कर्मचारियों को कंपनी से मोटी सैलरी और इंसेंटिव भी मिलते हैं। सवाल यह उठता है कि जब कंपनियों के पास अपने आधिकारिक कार्यालय मौजूद हैं, तो फिर यह सड़क किनारे फड़ जैसी व्यवस्था क्यों?
व्यापारियों का आरोप है कि शायद शासन-प्रशासन और नगर पालिका इस मुद्दे पर जानबूझकर चुप्पी साधे हुए हैं। यदि यह स्थिति ऐसे ही बनी रही, तो स्थानीय छोटे व्यापारियों का कारोबार प्रभावित होना तय है।
शहरवासियों का कहना है कि गरीब तबके के लोगों का फड़ लगाना तो समझ में आता है — वे अपनी आजीविका के लिए यह करते हैं। मगर जब अरबपति उद्योगपतियों की कंपनियाँ भी फड़ लगाकर माल बेचने लगें, तो यह व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
अब देखना यह है कि क्या प्रशासन इन मल्टीनेशनल कंपनियों के खिलाफ भी वही सख़्ती दिखाएगा, जो वह स्थानीय दुकानदारों के साथ करता है — या फिर यह ‘कैनोपी फड़ संस्कृति’ आने वाले दिनों में और मजबूत होती जाएगी।
ज्ञापन में नगर पालिका प्रशासन से मांग की गई है कि:
- इन केनॉपियों की जांच कराई जाए।
- बिना अनुमति लगे हुए केनॉपियों को तत्काल हटवाया जाए।
- भविष्य में ऐसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएँ।
यह ज्ञापन समस्त मोबाइल एवं रिचार्ज व्यापारी, मल्लीताल, नैनीताल की ओर से दिया गया।



