हल्द्वानी:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाए जाने हेतु सभी प्रभारियों को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
उक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सुभाष नगर बैरियर लालकुआं के पास से अभियुक्त निवासी टीपी नगर कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल को नशीले इंजेक्शन Buprenorphin Injection, 15 अदद, AVIL Injection 15 अदद, (कुल 30 अदद नशीले इंजेक्शन) 05 अदद सिंगल यूज सिरिंज तथा 01 अदद बैग के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उक्त बरामद इंजेक्शनों को किच्छा से चुहिया नाम के लड़के से लाना बताया गया, जिस संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।पुलिस टीम मे शामिल उ0नि0 शंकर नयाल, का0 गुरमेज सिंह, का0 राजेश कुमार रहे।