नैनीताल:- नैनीताल बैंक द्वारा शुक्रवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल के तत्वावधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर बैंक के 104वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पूरे जुलाई माह में आयोजित की जा रही विविध सामाजिक गतिविधियों की श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण भाग था।
शिविर में अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों सहित 85 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए गए एवं आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दुर्गा सिंह मेहता , महासचिव वीरेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ एम एस पाल , नैनीताल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक आलोक साह, राजेंद्र सिंह, शाखा प्रबंधक विप्लव राणा, हर्षित पंत सहित अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों की महत्ता को रेखांकित किया और समाज के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को दोहराया।
नैनीताल बैंक आगामी 31 जुलाई को अपना 104वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर को समाज के साथ साझा करने हेतु बैंक द्वारा पूरे जुलाई माह में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, वित्तीय साक्षरता शिविर, रक्तदान शिविर, और अन्य सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जा रहा है।


