कपिलधारा: नर्मदा का यह प्रथम जल प्रपात, तीर्थ के साथ-साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए लोकप्रिय गंतव्य। 

खबर शेयर करें

आलेख – बृजमोहन जोशी, अमरकंटक मध्य प्रदेश।


नैनीताल:- मध्य प्रदेश राज्य में अमरकंटक के पास स्थित “कपिलधारा” का अर्थ है “कपिल का निवास” भगवान शिव के कण्ठ से उद्भूत शिव पुत्री नर्मदा का यह प्रथम जल प्रपात श्री नर्मदा मन्दिर से पश्चिम दिशा की ओर ०८ किमीo की दूरी पर स्थित है। यह जल प्रपात महान ऋषि ‘कपिल’ के नाम पर रखा गया है, जहां पर महान् ऋषि महर्षि कपिल ने साधना तपस्या की थी और सांख्य योग शास्त्र (Sankhya Philosophy) की रचना की थी ,उनकी पावन इस तपो स्थली पर आज भी चरण पादुका चिन्ह विद्यमान एवं दर्शनीय है। इस स्थान पर श्री मां नर्मदा की धारा एक प्रपात के रूप में १२० फुट ऊंचे पर्वत से प्रभावित होकर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करती है। यह तीर्थयात्रियों , प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों के बीच एक लोकप्रिय गंतव्य है। 
देखे विडियो:

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि:- उत्तराखंड में बनी फ़िल्म "भेड़िया धसान" का मेलबर्न में इंटरनेशनल प्रीमियर,मिली अंतरराष्ट्रीय मंच में पहचान।
Ad Ad Ad