उपलब्धि:-बिड़ला स्कूल की शिक्षिका मंजू जोशी को ‘नेशन बिल्डर अवार्ड’, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित।

खबर शेयर करें

रिपोर्ट:- शीतल तिवारी,नैनीताल।

नैनीताल:- रोटरी क्लब नैनीताल के 74वें अधिष्ठान समारोह में बिड़ला विद्या मंदिर की वरिष्ठ शिक्षिका मंजू जोशी को “नेशन बिल्डर अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में निभाई गई विशेष भूमिका के लिए प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कौसानी में शराब की दुकान के खिलाफ एकजुट हुई महिलाएँ , किया विरोध।

मंजू जोशी के पास शिक्षण का 32 वर्षों का अनुभव है और वे पिछले 20 वर्षों से बिड़ला स्कूल नैनीताल में वरिष्ठ वर्ग की केमिस्ट्री अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं। विद्यार्थियों के बीच वे अपनी मेहनत, अनुशासन और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। शिक्षा के साथ-साथ वे सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रही हैं। वे देश के पहले डांस रियलिटी शो “बूगी वूगी” में भी सम्मानित हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  श्री सीता नवमी व्रत:- जानकी नवमी को भगवती सीता का प्राकट्योत्सव मनाया जाता है।

बुधवार को बोट हाउस क्लब में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि रोटरी मंडल के अध्यक्ष राजेन विद्यार्थी, विशेष अतिथि मोहन गुप्ता और पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष जैन ने उन्हें सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त ने लो.नि.वि. एवं एन.एच के द्वारा किये जा रहे विकास कार्याें की समीक्षा की।

कार्यक्रम में कुल 16 शिक्षकों को ‘नेशन बिल्डर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद तथा रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

Ad Ad