महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकासविभाग हल्द्वानी द्वारा नन्हे-मुन्हे के लिए नयी शुरुवात, पहले चरण में सात आंगनबाड़ी केंद्रों को लिया गोद।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: प्रारंभिक बाल्यावस्था, शिक्षा और आंगनबाड़ी बुनियादी ढांचे को मजबूत और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हल्द्वानी द्वारा ग्रामीण और यूनाइटेड वे दिल्ली के माध्यम से नन्हे-मुन्हे बच्चों के लिए नयी पहल की गयी। जो एक महत्तवपू्र्ण कदम है। जिसके अन्तर्गत पहले चरण में सात आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया गया। जिसमें हल्द्वानी विकास खंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केद्र गौजाजाली बिचली प्रथम केद्र है। जिसमें बच्चों के बैठने के लिए 18 कुर्सी,अल्मीरा, बोर्ड, लेखन सामग्री, बास्केट बाॅल अन्य खेल सामग्री, इसके अतिरिक्त बच्चों के समग्र विकास/मानसिक/शारीरिक विकास हेतु विभिन्न खेल सामग्री और वाॅल पेंटिग आदि प्रदान किए गए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ने हल्द्वानी ग्रामीण केंद्र में पहली शुरुवात होने पर खुशी व्यक्त की। कहा कि इस तरह की पहल से बच्चों को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी, साथ ही बेहतर शिक्षा के अतिरिक्त बच्चों का भी मनोबल बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल की स्व0डॉ मनमोहन सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
Ad