भीमताल/ नैनीताल:-भीमताल-नौकुचियाताल क्षेत्र की 6 किमी लंबी सड़क की खराब स्थिति और जलभराव की समस्या को लेकर समाजसेवी पूरन बृजवासी की मांग पर पीडब्ल्यूडी शासन सचिव ने त्वरित संज्ञान लिया है। शासन से संबंधित विभागों को जलभराव का समाधान करने, नाली खुदाई, ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, इंटरलॉक टाइल्स लगाने और डामरीकरण के कार्य को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि सड़क को पर्यटन दृष्टिकोण से भी बेहतर बनाया जा सके।पीडब्ल्यूडी भवाली ने इस संबंध में तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए स्थानीय निवासियों को सूचित किया है कि अधिकारियों ने सड़क का निरीक्षण कर समाधान करने की बात कही है। इस समस्या से निपटने उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में ही 6 किमी सड़क का सुधार कार्य शुरू कर जनता की परेशानियों को दूर करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि सड़क की स्थिति जल्द बेहतर होगी, जिससे आवागमन में हो रही समस्याएं खत्म होंगी और पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिलेगा।

