नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में आज सुबह अचानक मौसम ने करवट ली और नगर की चोटियों पर हिमपात हुआ । कल तक जहाँ सर्द हवा चल रही थी,और अचानक सुबह बर्फ गिरने से मौसम में ठंड बढ़ गई है।रविवार की सुबह मुक्तेश्वर, धानाचूली, पहाड़पानी, रामगढ़, कसियालेख, मनाघेर, चोरलेख क्षेत्र की पहाड़ियां और खेत बर्फ के सफेद चादरों से घिरे नजर आए।माना जा रहा है पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी स्थानीय किसानों की फसलों और फलों के लिए बेहद लाभदायक रहेगी।
नैनीताल में मौसम बदला,वादियो पर सफेद चादर।
यह भी पढ़ें 👉 शिक्षक संघ (कूटा) ने कुलपति से की शिष्टाचार मुलाकात , विभिन्न समस्याओं पर दिया ज्ञापन ।