नैनीताल:-डी.एस.बी. परिसर में उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।आज संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में राधे हरि काशीपुर की श्रेया गोनीयाल, ज्ञानरथी के मानिक गुप्ता तथा डी.एस.बी. कॉलेज के सौरभ यादव विजेता रहे, जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुमाऊँ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में सुदर्शन सुरारी (खटीमा कॉलेज), मांसी जोशी (राधे हरि काशीपुर), महिमा दलकोटि (पाल कॉलेज, हल्द्वानी), रीतिका चमियाल (पाल कॉलेज, हल्द्वानी) अर्णव त्रिपाठी एवं नकुल शाहदेव (डी.एस.बी. कैंपस, नैनीताल) कुमाऊँ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्केचिंग प्रतियोगिता में संध्या चौरसिया (राधे हरि काशीपुर), यासमीन (बाजपुर पी.जी. कॉलेज), तुषार सुनोड़ी (पाल कॉलेज) तथा डी.एस.बी. से सेहज गिल और आयुषी बिष्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुमाऊँ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधितव करेंगे।
मिलेट आधारित मल्टी-क्यूज़ीन रेसिपी मेकिंग प्रतियोगिता में डी.एस.बी. से अध्या जैस्वाल, रिया आर्या, निकिता मिरैंडी तथा कंचन, और राधे हरि काशीपुर से आंशिक सिंह, सुरभि, लक्ष्य सती एवं सुमित कुमार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। हैंडीक्राफ्ट प्रतियोगिता में डी.एस.बी. कॉलेज की प्रिंसि वर्मा, प्रतिभा सिंह एवं सरिता बुधलकोटी, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज दोसापानी के गौरव बिष्ट, नानकमत्ता कॉलेज के अंकित राणा तथा राधे हरि काशीपुर की राशि चौहान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
एकल गायन प्रतियोगिता में डी.एस.बी. परिसर की कविता, पी.एन.जी. कॉलेज रामनगर के आकाश आर्या तथा वैद्य यंत्र के राधे हरि काशीपुर के मोहित कुमार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। समूह नृत्य प्रतियोगिता में डी.एस.बी. कैंपस के एन.सी.सी. ग्रुप तथा खटीमा कॉलेज के विद्यार्थियों का समूह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में डी.एस.बी. कॉलेज के भावेश विश्वकर्मा तथा पी.एन.जी. कॉलेज रामनगर के सुमित पांडे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
आज संपन्न हुई सभी प्रतियोगिताओं को सचिव, उच्च शिक्षा, डॉ. रंजीत सिन्हा तथा कुलपति, दीवान सिंह रावत के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों के कोऑर्डिनेटर रहे प्रोफेसर वीणा पांडे एवं प्रोफेसर ललित मोहन तिवारी ने प्रमाण पत्र वितरण में विशेष सहयोग प्रदान किया डॉ. चावि आर्य, डॉ. किरण तिवारी, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. सुषमा, डॉ. नीलू लोढीयाल, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. हेम चंद्र, डॉ. हिमानी, डॉ. हेम जोशी, डॉ. गिरीश चंद्र, डॉ. पूनम बिष्ट, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. रवि जोशी, डॉ. अलंकार एवं डॉ. संध्या ने कार्यक्रमों में विशेष सहयोग प्रदान किया





