नैनीताल :- सरोवर नगरी मंगलवार को माँ नंदा-सुंदा की विदाई यात्रा पर नम आँखों से माँ के जयकारों के साथ गूंज उठी। नयना देवी मंदिर से माता का डोला नगर भ्रमण को निकला तो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, दोपहर 12 बजे मंदिर से आरंभ हुआ डोला नगर पालिका, मॉल रोड होते हुए तल्लीताल पहुंचा। यात्रा के दौरान भक्त घरों की छतों से फूल और अक्षत बरसाकर माता का अभिनंदन करते रहे। लौटते समय डोला नैनीताल क्लब, रामसेवक सभा व बड़ा बाजार मार्ग से होता हुआ ठंडी सड़क पहुंचा, जहां मां नंदा-सुंदा की प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया।डोले के नगर भ्रमण में श्रद्धालुओं का उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था। महिलाएँ अलग अलग दलों में मंगल गीत गाती चल रही थीं, सभी उम्र के भक्तजन झूमते हुए माता के जयकारे लगा रहे थे और नगरवासी फूल बरसाकर माता की विदाई को अविस्मरणीय बना रहे थे। दौसौली तथा बागेश्वर के छोलिया दल के साथ लोगों ने पहाड़ी नृत्य किया तथा टूरिज्म विभाग द्वारा लखिया भूत ने रोमांच दिया तो जगदीश बैंड एवं रहमान बैंड की प्रस्तुति हर हर महादेव ने भक्ति पूर्ण माहौल बनाया । महादेव अखाड़ा तथा रुद्रपुर के ढोल ने महोत्सव के रंग बिखेरे।नंदा देवी महोत्सव का यह भव्य समापन भावुक क्षणों का साक्षी बना। भक्तों ने माता से नगर की सुख-समृद्धि और आने वाले वर्ष में पुनः आगमन की प्रार्थना की। माँ नन्दा सुनंदा के डोले के नगर भ्रमण में हजारों लोगों ने शिरकत की । हर श्रद्धालु माँ को प्रणाम कर कंधा लगाकर पुण्य के भागीदार बने। नगर में माँ के डोले के भ्रमण में भक्त्तों ने पुरे नगर मे जगह जगह प्रसाद वितरण का आयोजन किया था और सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
ढोले में कंधा लगाने में आयुक्त दीपक रावत , एस पी डॉ जगदीश चंद्र , मेला अधिकारी के एन गोस्वामी , आई ए एस अंशुल भट्ट , मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर , पूर्व दर्जा मंत्री मोहन गिरी गोस्वामी ,दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्य औेर हजारो की संख्या में आये श्रद्घालुओं ने लगाकर पुण्य कमाया।





