सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज, नैनीताल की छात्राओ का बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन,चेनया साह(96.80) और प्रसिधि पान्डे(97.0)रहे अव्वल।

LekhaniNews
खबर शेयर करें

नैनीताल:- सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज, नैनीताल (रामनी) के छात्राओ ने वर्ष 2025 की कक्षा 10 (ICSE) और कक्षा 12 (ISC) की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। दोनों कक्षाओं में सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

यह भी पढ़ें 👉  “उत्तराखंडी लोक भाषा में समानार्थी शब्दों का प्रयोग एवं समरूप साहित्य का निर्माण” विषय पर कार्यशाला।

कक्षा 10 में कुल 87 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 23 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं कक्षा 12 में 64 छात्राओं में से 16 ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने भवाली नगर इकाई का किया पुनर्गठन, कंचन साह को अध्यक्ष और अमित पांडेय को महामंत्री नियुक्त।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मंन्युषा ने सभी छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग की भी सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  श्री राम सेवक सभा द्वारा नव संवत्सर के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित, फागोत्सव 2025 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए ।
Ad Ad