पुलिस द्वारा सख्त चैकिंग अभियान जारी, नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों के विरुद्ध कार्यवाही ,लोगों का किया सत्यापन।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों के तहत जनपद के सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं। इस अभियान का उद्देश्य अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना और सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन बनाए रखना है। निर्देश के क्रम में पुलिस द्वारा होटल, ढाबे, फेरी ठेले, रोडवेज स्टेशन, रेलवे स्टेशन और विभिन्न प्रतिष्ठानों पर चैकिंग की गई। इस अभियान में कुल 123 होटल, 68 ढाबों, 15 ठेलों, फड़-फेरी, रोडवेज स्टेशन और रेलवे स्टेशन सहित अन्य प्रतिष्ठानों की गहनता से जांच की गई। चैकिंग के दौरान अनिमियतता पाए गए 51 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। साथ ही, लगभग 100 व्यक्तियों का सत्यापन भी किया गया। यह अभियान पुलिस द्वारा भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा, जिससे जनपद में शांति और सुरक्षा बनी रहे और अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नगर निकाय चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु फ्लैग मार्च, चैकिंग अभियान जारी।
Ad