हल्द्वानी /नैनीताल:-एसएसपी नैनीताल द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सभी अधीनस्थों को जनपद में वृहद स्तर पर यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में आज डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल एवं श्री नितिन लोहनी सीओ ट्रैफिक के पर्यवेक्षण में निरीक्षक यातायात हल्द्वानी श्री शिवराज सिंह बिष्ट व यातायात पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी शहर के विभिन्न स्कूलों में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।
◼️ नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम (नैनीताल) में जाकर छात्र एवं छात्राओं को जूनियर ट्रैफिक फोर्स के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन कराने और ट्रैफिक व्यवस्था में मदद करने के लिए प्रशिक्षण दिया जिसके सापेक्ष अगले चरण में जूनियर ट्रैफिक फोर्स का शहर के विभिन्न स्थानों (तिराहा/चौराहा) पर सहयोग लिया जाएगा।
◼️ राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमौरी हल्द्वानी (नैनीताल) में जाकर समस्त स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों / सकेंतो के बारे में जानकारी दी गयी तथा सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सके, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, खतरनाक तरीके/ जिकजैक तरीके से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, दुपहिया वाहन में दो सवारी से अधिक न बैठाने और नशे का सेवन न करने, गुड सेमेरिटन स्कीम की जानकारी देकर, मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199A के तहत जागरूक किया गया कि नाबालिग वाहन चलाते हुए यदि कोई पकड़ा जाता है तो उसके माता-पिता या अभिभावक को दंडित किया जा सकता है, जिसमें 3 साल तक की सजा और 25,000 रुपये तक का जुर्माना के सम्बन्ध में जागरूक किया जा सकता है। सभी छात्रों डायल 112 के संबंध में जानकारी देकर, किसी भी परेशानी अथवा आपातकालीन परिस्थिति में उक्त हेल्पलाइन नंबर को डायल करने की अपील भी की गई।


