बागेश्वर। मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह (SHG) की बहनों द्वारा आज जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को स्वयं निर्मित राखियां भेंट की गईं एवं राखी पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष भटगाईं एवं मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने समूह की दीदीयों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल आजीविका को सशक्त करती है, बल्कि पारंपरिक हस्तकला को भी प्रोत्साहन देती है। उन्होंने समूह की बहनों से आग्रह किया कि वे आगामी त्योहारों एवं उत्सवों में भी इसी प्रकार उत्साहपूर्वक भाग लें।
बतातें चलें कि जनपद बागेश्वर में सशक्त बहना उत्सव योजना के तहत समूहों की दीदीयां सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। प्रमुख स्थानों पर स्टॉल लगाकर राखी समेत अन्य उत्पादों का विपणन किया जा रहा है। इस बीच, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत ने शहरवासियों से समूह बहनों की इस रचनात्मक पहल का समर्थन करने एवं उनकी हस्तनिर्मित राखियां खरीदने की अपील की है।
कार्यक्रम की सफलता हेतु जिला थीमैटिक एक्सपर्ट नीरज कुमार जोशी, बीएमएम हरेन्द्र बिष्ट, बबीता बिष्ट, ओम प्रकाश थपलियाल, एरिया कोऑर्डिनेटर योगेश लोहनी, दिनेश तिवारी, सुरेन्द्र बसेड़ा समेत समस्त मिशन स्टॉफ सक्रिय भूमिका में जुटा हुआ है।



