नैनीताल झील मे शव बरामद,शव की पहचान हुई।

LekhaniNews
खबर शेयर करें

नैनीताल:-आज सवेरे नैनीताल झील से एक शव बरामद हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने आज सवेरे एक शव पाषाण देवी मंदिर के निकट ताल मे देखा उन्होंने तत्काल इसकी सूचना नैनीताल पुलिस को दी, जिसके बाद थाना तल्लीताल से चीता मोबाइल अमित गहलोत टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया, शव में मिले आईकार्ड और नंबर के आधार पर शव की पहचान अनिल कुमार ,नैनीताल पाया गया. शव की जेब में मिले नंबर से परिजनों से संपर्क के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है।