रिपोर्ट :- नेहा जोशी,बागेश्वर
बागेश्वर:- विकासखण्ड कपकोट के भराड़ी स्थित उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की शाखा का कार्यालय नये भवन में शिफ्ट हो गया है। बैंक शाखा प्रबंधक जमन सिंह ने बताया कि पूर्व में शाखा भराड़ी बाजार स्थित पुराने में संचालित थी। ग्राहकों की परेशानी एवं सुरक्षा को देखते हुए शाखा कार्यालय को बागेश्वर रोड स्थित नवीन भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। बताते चलें कि भराड़ी क्षेत्र में यूजीबी बैंक सबसे प्रमुख बैंक है। बैंक प्रबंधक तथा स्टॉफ के सहयोगात्मक एवं मिलनसार व्यवाहर के कारण स्वंय सहायता समूहों के सदस्य तथा दूर—दराज के क्षेत्रों से आने वाले ग्राहक बेहद सहज महसूस करते हैं। यही कारण है कि भराड़ी क्षेत्र में यूजीबी बैंक ने लोगों के दिलों में अपनी विशेष जगह बना ली है। नवीन भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी ख्याली राम ने किया । इस दौरान बैंक को नवीन कार्यालय के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक कमल वर्मा, लीड बैंक अधिकारी बागेश्वर, वित्त समन्व्यक एमएस गैड़ा, ब्लॉक मिशन प्रबंधक ओम प्रकाश थपलियाल, शाखा प्रबंधक हरसिला सोनू जोशी, एडीओ कृषि चन्द्रप्रकाश, जेई मनरेगा गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे। इस दौरान शाखा प्रबंधक द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमित समूह सदस्या की असामयिक मृत्यु के उपरांत परिजनों को 2 लाख का चेक भी प्रदान किया गया।

