नैनीताल मे12वी इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ , स्कूली बच्चों के मध्य शुरू हुआ शह और मात का खेल।

खबर शेयर करें

नैनीताल:-पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित १२ वी इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता शहर के गोवर्धन हाल में प्रारंभ हुई, सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष ईश्वर तिवारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस वर्ष प्रतियोगिता में अंडर 9, अंडर 11; अंडर 13, अंडर 15, अंडर 18, सभी वर्गों में मुकाबले खेले गए।चौथे चरण के अंडर 9 के मुकाबले मे आनंदा अकेडमी हल्द्वानी के लवयांश ने दीक्षांत हल्द्वानी के मनस्वी विष्ट को, सेंट जोज़फ स्कूल नैनीताल के अचिंत्य उपाध्याय ने होली विस्डम की अन्वीक्षणा वर्मा को, बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के मानविक ने शेरवुड कॉलेज नैनीताल के गौरांश रौतेला को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई।
अंडर 11 वर्ग में दीक्षांत हल्द्वानी के सक्षम दर्शन ने शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के भौमिक सिंह को, आनंदा अकेडमी हल्द्वानी की सौम्या मेहरा ने क्वींस स्कूल हल्द्वानी को, सिंथिया हल्द्वानी के मेदांश जोशी ने दीक्षांत हल्द्वानी के शिखर मित्तल को,संत थेरेसा के शिखर ने दीक्षांत हल्द्वानी के नायशा सिंह को हराकर अपनी बढ़त बनाई।
अंडर 13 वर्ग में डी पी एस हल्द्वानी ने बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के हृदय धामा को, बिशन वैली काशीपुर की तान्या पाण्डेय ने जी डी गोयनका नौकुचियाताल के अरनव छापरिया को, तथा के वी स हल्द्वानी के ऋषभ पाण्डेय और बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के दिव्यांश चंदोला के मध्य मुकाबला बराबरी पर छुटा।
अंडर 15 वर्ग में बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के अध्यन कुमार ने सेंट जोज़फ स्कूल नैनीताल को, बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के कृष्ण गुप्ता ने लॉन्ग व्यू नैनीताल को, तथा सिंथिया हल्द्वानी के गर्वित पंत और समर स्टडी हॉल काशीपुर के प्रखर सक्सेना के मध्य मुकाबला मुकाबला बराबरी पर छुटा।
अंडर 18 वर्ग में क्वींस स्कूल हल्द्वानी के ध्रुवंश भट्ट ने क्वींस स्कूल हल्द्वानी के हर्षित पंत को, शेरवुड कॉलेज नैनीताल के आदित्य बहानी ने शेरवुड कॉलेज नैनीताल के कबीर चोपड़ा को, बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के रक्षित मालसी ने बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के शास्वत आनंद को हराकर अगले चरण में स्थान बनाया।
विजय बहुगुणा, अमित कुमार, ललित लामाकोटी, संतोष कुमार, धीरेन्द्र विष्ट, संदीप बिष्ट बतौर कोच उपलब्ध रहे।
आर्बिटर की जिम्मेदारी नीरज शाह, दिव्यांशु तिवारी, तोषित तिवारी, विश्वकेतु वैध ने निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,चोरगलिया में नशामुक्ति एवं महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
Ad