नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर में जलभराव एवं नाला सफाई व्यवस्था के संबंध में स्थलीय निरीक्षण।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- रविवार को नगर पालिका, नैनीताल अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल द्वारा तल्लीताल बाजार,मॉल रोड, तल्लीताल डाट क्षेत्र तथा मल्लीताल बड़े बाजार में जलभराव एवं नाला सफाई व्यवस्था के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी रोहतास शर्मा, अवर अभियंता विपिन प्रोहित, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान, सुपरवाइजर अमन, मोहित, धर्मेश,अन्य पालिका कर्मचारी एवं तल्लीताल वार्ड की सभासद श्रीमती गीता उप्रेती, स्थानीय व्यापारीगण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
निरीक्षण में यह अवलोकित किया गया कि अधिकांश नालों की नियमित सफाई की जा रही है, कितु कुछ स्थानों पर दुकानदारों द्वारा नालियों को लकड़ी या अन्य सामग्री से ढक दिए जाने के कारण जल निकासी बाधित हो रही है। पालिका प्रशासन द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देव भूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत दो दिन के बूट कैंप में 120 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

तल्लीताल बाजार क्षेत्र में जलभराव की समस्या के लिए मुख्यतः वहां हुए नवनिर्माण कार्यों में उचित ढाल (slope) न दिए जाने एवं सड़क के लेवल में परिवर्तन को जिम्मेदार पाया गया। संबंधित विभाग द्वारा निर्माण के समय समुचित जल निकासी एवं क्रॉस ड्रेनेज व्यवस्था न करने से समस्या उत्पन्न हुई है। नगर पालिका की पूर्व-निर्मित ड्रेनेज लाइनें कार्यशील स्थिति में हैंऔर उनकी समय-समय पर सफाई सुनिश्चित की जा रही है।
माल रोड क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। उल्लेखनीय है कि पालिका द्वारा प्रत्येक बुधवार को विशेष नाला नालियों का सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा नगर की साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम मेंआगामी सोमवार से प्रत्येक वार्ड में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष, पालिका अधिकारी, सफाई निरीक्षक गण एवं समस्त सफाई कर्मियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
नगर पालिका परिषद नैनीताल, नगर के नागरिकों सेअपील करती है कि वे स्वच्छता कार्यों में सहयोग करें,
नालियों को ढकने या कचरा फेंकने से परहेज करें एवं शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सहभागी बने।

यह भी पढ़ें 👉  राम नवमी के अवसर पर मातृ शक्ति द्वारा सुंदर कांड और माता के भजन का आयोजन किया गया।
Ad Ad