सामाजिक कार्यकर्ता के प्रयासों को मिली सफलता, दीन दयाल पार्क का सौंदर्यीकरण और झील किनारे दीवार निर्माण को मिली मंजूरी।

खबर शेयर करें

भीमताल:-दीन दयाल पार्क का सौंदर्यीकरण और झील किनारे दीवार निर्माण को मिली मंजूरी नगर के दीन दयाल पार्क के सौंदर्यीकरण और थाने के समीप झील किनारे गिरी दीवारों के पुनर्निर्माण को मंजूरी मिल गई है। जिला योजना मद के तहत दोनों प्रस्तावों पर शासन से धन स्वीकृति मिल गई है। यह सफलता नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी की अथक मेहनत का नतीजा है, जिन्होंने लंबे समय से इन समस्याओं को उठाते हुए समाधान की मांग की थी।वर्षों से दीन दयाल पार्क बदहाल स्थिति में था, जहां टूट-फूट, रंगाई-पुताई और जीर्णोद्धार की जरूरत महसूस की जा रही थी। पूरन बृजवासी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर जिला योजना मद में भेजा था, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 2.5 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इसके अलावा, झील किनारे थाने के पास गिरी और जर्जर दीवारों के निर्माण के लिए 12 लाख रुपये का प्रस्ताव पास हुआ, जिसमें 6 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही दोनों कार्यों को शुरू कर दिया जाएगा। इस पहल से न केवल पार्क की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि झील किनारे की दीवारों का निर्माण भी क्षेत्र की सुरक्षा और सौंदर्य को नया आयाम देगा। पूरन बृजवासी की इस उपलब्धि की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  'स्वस्थ शुरुआत आशाजनक भविष्य',महिला महाविद्यालय हल्द्वानी मे विशेष विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।
Ad Ad