नैनीताल:- सरोवर नगरी मे 2 नवम्बर (रविवार) को प्रातः 9:30 बजे से न्यू क्लब, नैनीताल परिसर में स्थित टेनिस कोर्ट में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता 4 वर्गों में आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त गैर प्रतियोगिता वर्ग में नर्सरी और के०जी० के विद्यार्थी भी सम्मिलित होगें। सीनियर कक्षा-10, कक्षा-11 एवं कक्षा-12 तथा मध्यम वर्ग कक्षा-07, कक्षा-08 एवं कक्षा-09 हेतु विषय प्रतियोगिता प्रारम्भ होने के समय ही विद्यार्थियों को अवगत करायी जायेगी। जूनियर वर्ग कक्षा-04, कक्षा-05 कक्षा-06 एवं सब ‘जूनियर वर्ग कक्षा-01, कक्षा-02 एवं कक्षा-03 हेतु कोई विषय निर्धारित नही अपनी रुचि के अनुरुप चित्रण कर सकते हैं। प्रतियोगिता में नैनीताल, भवाली, भीमताल, ज्योलीकोट इन क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
2 नवम्बर को न्यू क्लब, नैनीताल मे चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी करेंगे प्रतिभाग।

