एस०एस०पी०नैनीताल अचानक कोतवाली हल्द्वानी मैस में पहुंचे, जवानों के साथ बैठकर भोजन का लिया स्वाद।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/नैनीताल:-आज सुबह डॉ०मंजुनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल अचानक कोतवाली हल्द्वानी परिसर में स्थित पुलिस मैस(भोजनालय) में जवानों के साथ भोजन करने पहुंचे । उन्होंने मैस में जवानों के साथ बैठकर भोजन किया। मैस में बनाए जा रहे भोजन मेनू की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  'हरेले' तथा 'एक पेड़ मां के नाम' के अवसर पर डी. एस. बी. परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम।

मैस में उपयोग की जा रही खाद्य सामग्रियों को परखा और भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया। पुलिस मैस में भोजन व्यवस्था अच्छी पाई और मैस प्रभारी को इन व्यवस्थाओं को और बेहतर करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर नैनीताल में विज्ञान दिवस का आयोजन।

मैस प्रभारी को पुलिस के जवानों के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन बनाने तथा एक विशेष मेनू तैयार करने के निर्देश दिए गए। एस०एस०पी० ने कहा कि भोजनालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और जवानों को समय पर शुद्ध भोजन मिले। मैस परिसर की संरचना में सुधार लाने और मॉडर्नाइज करने के प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण माह की प्रगति की समीक्षा बैठक,चिन्ह्ति कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के दिये निर्देश।
Ad Ad Ad