एस०एस०पी०नैनीताल अचानक कोतवाली हल्द्वानी मैस में पहुंचे, जवानों के साथ बैठकर भोजन का लिया स्वाद।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/नैनीताल:-आज सुबह डॉ०मंजुनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल अचानक कोतवाली हल्द्वानी परिसर में स्थित पुलिस मैस(भोजनालय) में जवानों के साथ भोजन करने पहुंचे । उन्होंने मैस में जवानों के साथ बैठकर भोजन किया। मैस में बनाए जा रहे भोजन मेनू की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल कार्यालय का किया निरीक्षण, लंबित मामलों को समय से निस्तारण के दिए निर्देश।

मैस में उपयोग की जा रही खाद्य सामग्रियों को परखा और भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया। पुलिस मैस में भोजन व्यवस्था अच्छी पाई और मैस प्रभारी को इन व्यवस्थाओं को और बेहतर करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय सम्मेलन में कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल के फॉरेंसिक साइंस विभाग के छात्रों को मिली उल्लेखनीय सफलता।

मैस प्रभारी को पुलिस के जवानों के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन बनाने तथा एक विशेष मेनू तैयार करने के निर्देश दिए गए। एस०एस०पी० ने कहा कि भोजनालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और जवानों को समय पर शुद्ध भोजन मिले। मैस परिसर की संरचना में सुधार लाने और मॉडर्नाइज करने के प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त,दीपक रावत ने नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर कार्यों का निरिक्षण किया।
Ad Ad Ad