नैनीताल: नगर के व्यवसायी एवं संभ्रांत व्यक्ति मनमोहन सामंत का बेलुवाखान के पास सङक दुर्घटना में देहांत हो गया।
मोटर साइकिल से हल्द्वानी से नैनीताल आते वक़्त बेलुवाखान के पास यह घटना हुई ।बल्दियाखान हनुमान मंदिर से पहले उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। गहरी खाई में गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको गिरता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू किया। लगभग एक घण्टे रेस्क्यू कर 60 फ़ीट गहरी खाई से घायल को निकाला। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि घायल को खाई से निकाल कर। उनके परिजनों को सूचना देकर हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया है ।जू रोड गायत्री निवास के स्वामी मनमोहन सामंत के निधन पर नगर मे शोक की लहर।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

संपादक – लेखनी न्यूज़
वेबसाइट: www.lekhaninews.com
संपर्क: +91 94124 03532