दुःखद:- नगर के वरिष्ठ व्यापारी सईद अहमद का निधन, नगर मे शोक की लहर।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- नगर के वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध व्यापारी सईद अहमद ( 95 वर्ष) प्रतिष्ठान – ब्राइट ड्राइक्लीनरस , तल्लीताल बाज़ार का बुधवार रात को इंतकाल हो गया,वो अपने पीछे एक पुत्र सईब अहमद, पुत्रवधु एवं नाती पोतो से भरा पुरा परिवार रोता बिलखता छोड गये है। आज दोपहर लगभग 2 बजे जौहर की नमाज के बाद मल्लीताल मस्जिद से सुपुर्द ए खाक के लिए ले जाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  14 अगस्त को नैनीताल में जिला पचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद हेतु मतदान एवं मतगणना,जिला पंचायत कार्यालय के 500 मी.की परिधि में निषेधाज्ञा लागू।

इन्के निधन पर अमनदीप सिंह आनंद, राजेंद्र परगाई, कमल जगाती,रईस अहमद, निसार, जावेद अहमद, विजय पाल, सोहेल अहमद, नवीन, हाजी शमशाद अहमद, मो0 अकरम, इमरान अली, इजहार, मो0 फजी,मो0 युनुस आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में प्राणी उद्यान (zoo) के लिए शटल सेवा शुरू, इको फ्रेंडली होंगे वाहन।
Ad Ad Ad