सीमा नयाल ने इतिहास विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की।

खबर शेयर करें

नैनीताल: कुमाऊँ विश्वविद्यालय डी.एस.बी परिसर नैनीताल इतिहास विभाग की छात्रा सीमा नयाल ने इतिहास विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय घिल्डियाल, प्रो. सावित्री कैडा जंतवाल, प्रो. संजय टम्टा, डॉ. रीतेश साह, डॉ. शिवानी रावत, डॉ. मनोज बफिला, डॉ . पूरन सिंह अधिकारी, डॉ . भुवन शर्मा, डॉ हरदयाल जलाल सहित इतिहास विभाग के शोधार्थियो और विद्यार्थियों ने चयनित शोधार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसके अतिरिक्त, कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) और अन्य विभागों के शिक्षकों ने भी चयनित सहायक प्रोफेसरों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।