नैनीताल:- भीमताल के बोहराकूंन गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग(एक्सटेंशन)में एक एनसीआर से आया एक टैम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। दुर्घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने चीख पुकार सुनकर पुलिस को जानकारी दी,
जिसके बाद भीमताल पुलिस ने मौके पर रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सफेद रंग की टैम्पो ट्रैवलर बस गहरी खाई में गिरने के बाद एक जगह अटक गई। मददगारों, एक मुश्किलों भरा रैस्क्यू अभियान चलाकर लंबी रस्सी के सहारे घायलों को सड़क तक लाए।
बताया जा रहा है कि बोहराकून में गिरे टेंपो ट्रैवलर में कुल 26 लोग सवार ठें। इनमें से 5 यात्री घायल हैं। लगभग 50 फीट गहरी खाई में गिरी ट्रैवलर बस को पुलिस और स्थानिया लोगों ने रैस्क्यू किया। यात्रियों में छात्रों का दल गाजियाबाद का बताया जा रहा है। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

