नैनीताल:- आचार्य नरेंद्र देव शिक्षा निधि के तत्वाधान में आज 23 अगस्त को प्रताप भैय्या की याद मे ‘पुण्य स्मृति दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ,नैनीताल में किया जाएगा।
पूर्व स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री तथा प्रख्यात शिक्षाविद् ,प्रखर समाजवादी, विचारक, क्रांतिकारी विचार जो कर्म और सेवा से जनमानस को न केवल नई दिशा देते वरन मृत्यु के बाद भी अजर अमर होकर भविष्य के लिए प्रेरणा स्रोत बने, ऐसी ही एक शख्सियत थे प्रताप भैय्या।
शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए प्रताप भैय्या ने 1959 में थारु इंटर कालेज खटीमा की स्थापना की। जवानों की स्मृति में 1 जुलाई 1964 को भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की स्थापना की।शिक्षाविद् आचार्य नरेंद्र देव से प्रेरणा लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 120 से अधिक स्कूल स्थापित किए।

