‘राज्य के अवसंरचनात्मक विकास पर प्रभाव’ विषय पर अन्तर महाविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- बुधवार को शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा आयोजित उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन राज्य के अवसंरचनात्मक विकास पर प्रभाव विषय पर अन्तर महाविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने कहा कि खेल हमारे जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं। आज की व्यस्त जीवन शैली में खेल ही हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के मुख्य साधन हैं। खेल हमें समानता, बंधुता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ एक जुटता के भाव में रहना सिखाते हैं। उन्होंने इसके आयोजन के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय का आभार प्रकट किया।
मुख्य अतिथि बेतालेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष श्री राहुल अरोरा ने कहा की बेतालघाट जैसे क्षेत्र में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कहीं ना कहीं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक सुन्दर अवसर है। इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के लिए एक म्यूजिक साउंड सिस्टम देने की बात कही।
विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड हाई कोर्ट के बरिष्ठ अधिवक्ता डॉ.दीप रिखाड़ी ने खेलों से जुड़े अपने महाविद्यालयी जीवन के किस्से साझा किए।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने कहा बेतालघाट महाविद्यालय में इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य की प्रशंसा की।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में कुमाऊं भर से करीब दस महाविद्यालय प्रतिभाग करने पहुंचे थे।
प्रतियोगिता में डी.एस. बी. परिसर नैनीताल के नकुलदेव साह और नंदिनी जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बासुदेब लॉ कॉलेज हल्द्वानी के प्रतीक भट्ट और आराध्या मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट की छात्रा कु छाया पंत और रश्मि भंडारी ने तृतीय स्थान पर रहकर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
यहाँ निर्णायक मण्डल की भूमिका में डॉ. जयति दीक्षित, डॉ. भुवन मठपाल, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, तथा डॉ. आर. के सिंह रहे।
मंच संचालन डॉ.भुवन मठपाल और विश्वविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी डॉ.नागेंद्र शर्मा ने किया।
अंत में महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी डॉ. जयति दीक्षित ने सभी अतिथियों का, प्रतिभागियों का, टीम मैंनेजर्स का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर डॉ. इप्सिता सिंह, डॉ. दीपक, डॉ. तरुण कुमार आर्य, श्रीमती ममता पांडे, डॉ, निर्मला, श्री दिनेश जोशी, डॉ, ऋतुराज पंत, डॉ, उपासना तिवारी, श्री लाल सिंह, भास्करा नन्द पंत, डॉ. फरजाना अजीम, श्रीमती सपना, अनिल, मुकेश, ललित, प्रेमा समेत कई महाविद्यालयों के छात्र और छात्राएँ उपस्थित रहे।