नैनीताल:- सरोवर नगरी में वाहन पार्किंग के साथ अब लेक ब्रिज टोल भी महँगा हो गया है। नैनीताल की लेक ब्रिज टोल को बढे दरो मे किए जाने के संबंध मे नैनीताल पालिका बोर्ड के निर्णय का 28 जून को गजट नोटिफिकेशन हो गया है। लेक ब्रिज टोल की नई दरे जल्द ही लागू होने की संभावना है। नगर में प्रवेश के लिए अब नई दरों में काफी महँगा हो जाएगा, अब टोल ₹110 से बढ़कर ₹500 एवं ऑनलाइन भुगतान पर ₹300, नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र से बाहरी दोपहिया वाहन से ₹100 प्रति फेरा लिया जा सकता हैं।


