नैनीताल:- सभासद एव अधिवक्ता पुरन सिंह बिष्ट की माताजी श्रीमती बिसना देवी का कल रात हृदयाघात होने से निधन हो गया,उनका अंतिम संस्कार आज 11 बजे रानीबाग में किया जाएगा।इनके बडे बेटे सुरेंद्र सिंह बिष्ट (ब्लॉक लेखा प्रबंधक ) स्वास्थ्य विभाग में एव छोटे बेटे टाटा मोटर्स रुद्रपुर में कार्यरत है
उनके निधन पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, विधायक सरिता आर्या,सभासद सपना बिष्ट, मनोज शाह जगाती, गजाला कमाल,गीता उप्रेती, शीतल कटियार, काजल आर्य, रमेश प्रसाद, अंकित चंद्रा, जितेंद्र कुमार पांडे जीनु, सुरेंद्र कुमार बाबू भाई, ललित दफोटी, राकेश पवार, मुकेश जोशी मोंटू, और भगवत रावत ,राजेन्द्र परगाई, भूपेश पान्डे ,आजाद मंच के सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।