ग्राफिक एरा भीमताल में कश्मीरी युवाओं के लिये कार्यक्रम,132 से अधिक युवा करेंगे प्रतिभाग।

खबर शेयर करें

भीमताल/नैनीताल : ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में कश्मीरी युवाओं का आदान-प्रदान कार्यक्रम का रंगारंग शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मा० सांसद अजय भट्ट द्वारा किया गया। नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल के सहयोग एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गृह मंत्रालय सरकार के तत्वाधान में दिनांक 13 जनवरी-2025 से 18 जनवरी-2025 तक चलने वाले 6 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा 'फिट इंडिया वीक 2024 'का हुआ शुभारंभः

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कश्मीरी युवाओं को भारत के समस्त राज्यो की संस्कृति, सभ्यता बोली-भाषा रीति-रिवाज आदि से अवगत कराना है एव कश्मीर की सस्कृति से भी अवगत होने के लिए यह कार्यक्रम देश भर में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कश्मीर के 6 जिलों के 132 से अधिक युवा प्रतिभाग कर रहे हैं।

माननीय सांसद महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में सभी युवाओं से उत्तराखण्ड की सस्कृति बोली-भाषा खान-पान आदि को सौहार्दपूर्ण तरीके से समझने का आहवान किया। आपस में भाईचारा बनाना एवं भारतवर्ष को अपना देश समझकर सम्पूर्ण राज्यों के भाइयों से आपसी मेल-जोल बनाकर रहने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्ज्यू संदेश यात्रा नैनीताल पहुँची,यात्रा में कई श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल।

इस कार्यक्रम विधायक नैनीताल सरिता आर्या भी उपस्थित रहीं। नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल द्वारा इन 6 दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल, जिला युवा अधिकारी नैनीताल, अल्मोडा एवं पिथौरागढ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इन 6 दिनों के कार्यक्रमों के तहत कश्मीरी युवाओं को इस क्षेत्र की संस्कृति खान-पान रीति-रिवाज को समझने से सम्बन्धित कार्यक्रम किये जायेगें। एवं आपस में मेल-मिलाप करवाया जायेगा। आज के कार्यक्रम का कश्मीरी युवाओं द्वारा आनन्दपूर्वक लाभ उठाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
Ad Ad Ad Ad