राज्य के प्रमुख कर्मचारी नेता जी.सी. उप्रेती के निधन पर ‘कूटा’ ने शोक व्यक्त किया।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ‘कूटा’ तथा उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ‘यूटा’ ने राज्य के प्रमुख कर्मचारी नेता जी.सी. उप्रेती 82 वर्ष के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । जी.सी.उप्रेती समान कार्य के समान वेतन आंदोलन ,मिनिस्ट्रल सर्विसेज के संस्थापक तथा लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रल संगठन के प्रमुख रहे । उनका निधन बड़ी शून्यता है । कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा तथा उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ यूटा ने राज्य के प्रमुख कर्मचारी नेता जी.सी. उप्रेती के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । जी. सी. उप्रेती समान कार्य के समान वेतन आंदोलन ,मिनिस्ट्रल सर्विसेज के संस्थापक तथा लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रल संगठन के प्रमुख रहे । उनका निधन बड़ी शून्यता है ।कूटा ने उप्रेती जी को श्रद्धांजलि दी है । जी.सी. उप्रेती जी की दोनों पुत्र लोक निर्माण विभाग में कार्यरूप है तथा पुत्री डॉ कंचन उप्रेती है ।
कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ नीलू ,डॉ दीपक कुमार, डॉ विजय कुमार ,डॉ संतोष कुमार ,प्रॉफ अनिल बिष्ट ,डॉ पैनी जोशी ,डॉ उमंग सैनी ,डॉ दीपिका पंत सहित डॉ रितेश साह ,डॉ नगेंद्र शर्मा ,डॉ युगल जोशी ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए 16 दिवसीय जागरूकता अभियान ।
Ad