भीमताल में पुलिस का नए कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान, सचल न्यायालय ई–मोबाइल वैन टीम द्वारा लोगों को किया जागरूक।

खबर शेयर करें

भीमताल/नैनीताल:- श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा सचल न्यायालय ई मोबाइल वैन के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी एवं प्रभारी मोबाइल वैन को नए कानूनों तथा मोबाइल वैन की उपयोगिता के संबंध में व्यापक स्तर पर जन जागरूकता करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  'पर्यावरण संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए वैश्विक स्तर पर जागरूकता तथा प्रत्येक मानव की भागीदारी आवश्यक है':-डॉ ललित तिवारी।

इस क्रम में डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल(नोडल अधिकारी) के पर्यवेक्षण में श्री सूरज सिंह प्रभारी मोबाइल वैन और टीम द्वारा आज भीमताल क्षेत्र में स्थानीय लोगों को नए आपराधिक कानूनों (बी०एन०एस०एस०, बी०एन०एस० एवं बी०एस०ए०) के प्रति जागरूक किया गया तथा ई मोबाइल वन की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद नैनीताल में जन औषधि दिवस का आयोजन,आशा सम्मेलन का शुभारंभ पुरस्कार वितरित।
Ad Ad