रिपोर्ट:- एन.के.जोशी
बागेश्वर। गोवंशीय और महीषवंशीयों में होने वाली विषाणुजनित संक्रामक रोग खुरपका—मुंहपका को लेकर बागेश्वर में जिला प्रशासन ने बचाव हेतु टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने हरी झण्डी दिखाकर रोकथाम दल के रवाना किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने दल को संबोधित करते हुए कहा कि टीकाकरण अभियान को इस तरह चलाया जाय कि प्रत्येक्र पशु का टीकाकरण किया जा सके। साथ ही उन्होने अभियान के दौरान गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश प्रदान किये।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. योगेश भारद्वाज ने बताया कि टीकाकरण अभियान अगले 45 दिन तक नियमित जारी रहेगा। सम्पूर्ण जनपद में उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कुल 33 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें विभाग के लगभग 95 कार्मिक टीकाकरण अभियान का सम्पादन करेंगे। इस दौरान पशुचिक्त्सिाधिकारी डा0 दिव्या सती, विनोद पाठक, शशि जोशी, केदार सिह, प्रेम चन्द्र आदि उपस्थित रहे।
क्या है खुरपका—मुंहपका बीमारी
खुरपका-मुॅहपका नामक विषाणुजनित संक्रामक रोग जुगाली करने वाले पशुओं की एक गम्भीर बीमारी है जिसमें पशु के मुंह एवं खुरों में छाले पड़ने के साथ गम्भीर संक्रमण हो जाता है। लगड़ाने के साथ-साथ पशु की दुग्ध उत्पादन क्षमता पर अत्यन्त प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस अभियान के तहत पशु के टीकाकरण के पूर्व प्री वैक्सीनेशन सीरो सैम्पलिंग की प्रक्रिया भी सम्पादित की जायेगी, जिसक अन्तर्गत पशु के रक्त सीरम नमूने से जॉच करते हुए पशु के शरीर में रोग के विरूद्व उत्पन्न हुई प्रतिरोधक क्षमता का आंकलन किया जायेगा।