नैनीताल के धोबी घाट क्षेत्र में मकान जलकर खाक, परिवार सुरक्षित।

खबर शेयर करें

नैनीताल– नैनीताल के धोबी घाट क्षेत्र में बीती रात एक दो-मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे ऊपरी मंजिल जलकर खाक हो गया। घर में रखा कीमती सामान, नकदी और आभूषण भी जल गए। शाम सवा सात बजे तल्लीताल सिटीजन होटल के पीछे धोबीघाट कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत राजकुमार अपने परिवार के साथ मौजूद थे,आग लगने पर वह परिवार सहित सुरक्षित बाहर आ गए।

आग लगते ही स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया और दमकल को जल्द पहुंचने के निर्देश दिए। लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में घर जलकर नष्ट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की सूचना के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ियां देरी से पहुंचीं, जिससे घर पूरी तरह जल गया। अगर दमकल समय पर पहुंचती, तो शायद नुकसान को कम किया जा सकता था। इस लापरवाही पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से दमकल सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने की मांग की है। मौके पर पहुंची तल्लीताल पुलिस ने लोगों को शांत किया और एसओ रमेश बोरा, एसआई सतीश उपाध्याय, एसआई सुनील कुमार, चीता कांस्टेबल अमित गहलोत व राहुल कुमार ने मोर्चा संभाल लिया। इसके बाद दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दो फायर टेंडरों की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दमकल वाहन खड़े होने से कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई।
तल्लीताल एसओ रमेश बोरा ने बताया कि आग बुझाने में पुलिस, एलएसएन हरनाम सिंह समेत दमकल कर्मी और 50 से अधिक स्थानीय लोगों ने मिलकर सहयोग किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग से कमरे में रखा फर्नीचर, एलईडी, कपड़े व जेवर जल गए। उन्होंने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।