नैनीताल:- सी आर एस टी ओल्ड बॉइज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा दी नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एच एन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुट बॉल टूर्नामेंट में आज पहला सेमी फाइनल भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ए तथा लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें मध्यांतर तक सैनिक स्कूल 7=0 से आगे रही । मध्यांतर के बाद सैनिक ने 3 ओर गोल किये तथा अंतिम स्कोर 10=0 रहा तथा बी एस एस बी ने फाइनल में अपना स्थान सुनिश्त किया । दीपक ने 5, केशव ने दो तथा निर्भय ,पवन ,दीक्षित ने एक एक गोल किया ।कल दूसरा सेमी फाइनल सनवाल स्कूल तथा सेंट जोसेफ कॉलेज के मध्य 13 अगस्त को खेल जाएगा । 15 अगस्त 1947 से प्रारंभ टूर्नामेंट के इस वर्ष का फाइनल मुकाबला 15 अगस्त 2025 को 77 वा फाइनल खेला जाएगा । दो वर्ष कोविड के कारण टूर्नामेंट नहीं हो पाया था । आज के मैच के रेफरी बृजेश बिष्ट ,भास्कर ,चारु बिष्ट रहे ।



