एच.एन.पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुटबॉल टूर्नामेंट,रोमांचक मुकाबले खेले गए।

खबर शेयर करें

नैनीताल:-सी आर एस टी ओल्ड बॉइज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा दी नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एच एन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुट बॉल टूर्नामेंट का आज पहला मैच सैनिक स्कूल घोड़ाखाल बनाम राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक निशांत के मध्य खेला गया जिसके मध्यांतर तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल 1 गोल से आगे था। सेकेंड हॉफ में 3 गोल मारकर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने 4 – 0 से विजय हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया । आज का दूसरा मुकाबला सैनिक स्कूल बी बनाम सरस्वती विद्या मंदिर के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम हॉफ में सैनिक स्कूल बी ने 5 गोल से बढ़त बनाए हुए थी और अंतिम हॉफ में 7 गोल कर सैनिक स्कूल बी ने 12 – 0 से मुकाबला में जीत हासिल की । रेफरी बृजेश सिंह ,नकुल बिष्ट ,अपूर्व रहे। कल का मुकाबला नैंसी कॉन्वेंट तथा लेक्स इंटरनेशन भीमताल के मध्य खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर की समस्याओं पर सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजवासी ने दिया ज्ञापन।
Ad Ad