ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में ‘MUN-ERA’ का भव्य शुभारंभ, युवाओं में नेतृत्व क्षमता,आत्मविश्वास और निर्भीक अभिव्यक्ति को बढ़ावा।

खबर शेयर करें

भीमताल/नैनीताल:- ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में देशभर से आए प्रतिभागियों के साथ पहली बार मॉडल यूनाइटेड नेशन्स MUN-ERA का भव्य आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गरिमामयी गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम में भीमताल परिसर के निदेशक ने अतिथियों, विशिष्टजनों, संकाय सदस्यों और युवा प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए WordWhims Club द्वारा इस आयोजन को कैंपस में लाने की सराहना की। उन्होंने ग्राफिक एरा की प्रेरणादायी यात्रा, प्रो. (डॉ.) कमल घनशाला के विज़न का उल्लेख किया और कहा कि MUN छात्रों में वैश्विक मुद्दों की समझ, तार्किक सोच और जिम्मेदार निर्णय लेने की क्षमता विकसित करता है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद:- नगर के वरिष्ठ व्यापारी सईद अहमद का निधन, नगर मे शोक की लहर।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) अमित आर. भट्ट का संदेश भी पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसे मंच छात्रों में सौदेबाज़ी, कूटनीति और टीम वर्क जैसी महत्वपूर्ण क्षमताओं को विकसित करते हैं।

उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि प्रो. दिव्या उपाध्याय जोशी, निदेशक, UGC मलवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल रहीं। उन्होंने 1986 में अपने पहले MUN अनुभव को याद करते हुए कहा कि इस मंच ने उनके व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने MUN की शिक्षण पद्धति की तुलना प्राचीन यूनानी और बौद्ध परंपराओं से की, जहाँ संवाद और वाद-विवाद के माध्यम से ज्ञान का विस्तार होता था।

यह भी पढ़ें 👉  'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण, एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन।

कार्यक्रम की अतिथि सम्मान, सुश्री प्रभा सती, बोर्ड डायरेक्टर, ह्यूमना पीपल टू पीपल इंडिया एवं पूर्व पदाधिकारी DAI Global Health UK, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो, UNICEF और यूरोपीय आयोग, ने MUN-ERA की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और निर्भीक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देते हैं।

उद्घाटन समारोह में विविधता और एकता को दर्शाने वाली एक आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया, जिसने अंतरराष्ट्रीय भावना और वैश्विक दृष्टिकोण को खूबसूरती से प्रतिबिंबित किया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने हैलीपैड गौलापार व ट्रेंचिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण, सुरक्षा, सफाई और पर्यावरणीय व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश।

कार्यक्रम में छह संयुक्त राष्ट्र निकायों—UNHRC, UNDP, UNFCCC, UNCSW, ECOFIN और इंटरनेशनल प्रेस—में प्रतिनिधियों ने पर्यावरणीय मानवाधिकार, लोकतांत्रिक समर्थन, नवीकरणीय ऊर्जा, लैंगिक समानता, अवैध वित्तीय प्रवाह और वैश्विक पत्रकारिता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही एक लोकसभा मॉडल सत्र में राष्ट्रीय विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ।

बौद्धिक विमर्श और गहन चर्चाओं से भरपूर MUN-ERA का पहला दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए दूसरे दिन की चर्चाओं और सीख के लिए उत्साहित कर गया।

Ad Ad Ad