33 वर्षो से कैलाश जोशी अपने अभिनय से जीवंत करते हैं रावण का किरदार।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- अभिनेता अपने अभिनय के सभी गुणों का उपयोग करके पात्रों को जीवंत करते हैं और दर्शकों में भावनाएँ जगाते हैं।  श्री राम सेवक सभा के उत्कृष्ट कलाकार पात्रों की भूमिका में रंगों की तरह घुल जाते है तथा उस पात्र को जीवंत बनाने में भी योगदान करते है तथा श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित रामलीला का रंग बदल देते है।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग द्वारा नियम विरुद्ध वाहन संचालन के अभियोग में वाहनों के चालान व वाहनों को सीज किया गया ।

श्री राम सेवक सभा मल्लीताल की रामलीला के दर्शक रावण की भूमिका करने वाले कैलाश जोशी के दीवाने हैं । मंच पर रावण का प्रवेश होता है, पूरा सभा भवन तालियों और से गूंज उठता है. श्री राम सेवक सभा की रामलीला अभिनय कला और भव्य प्रस्तुति के लिए जानी जाती है । कैलाश जोशी, जो पिछले 33 वर्षों से रावण का किरदार निभा रहे हैं. उनकी लंबी कद-काठी, गंभीर आवाज और दमदार संवाद शैली रावण के चरित्र को जीवंत कर देती है, मंच पर उनके हर शब्दों पर दर्शकों की जोरदार तालियां और सराहना होती है. कैलाश जोशी रावण के अभिनय के अतिरिक्त उनकी वाणी से भजन भी प्रस्फुटित होते है । अपने अभिनय के बेहतरीन रंग वो बिखरते ही रहते है तो भजन से भी मंत्र मुग्ध कर देते है ।

यह भी पढ़ें 👉  29 वे फागोत्सव के आयोजन हेतु विभिन्न महिला दलों की बैठक संपन्न।
Ad Ad