नैनीताल:-मुख्य मंत्री विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना के अंतर्गत कुमाऊं विश्व विद्यालय के पांच शोधार्थियों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरू विजयन संकाय के अंतर्गत जाने का अवसर दिया गया है । लता नीतवाल( वनस्पति) ,दिशा उप्रेती (वनस्पति) ,विशाल सिंह (वनस्पति) ,नीलम कंप्यूटर (साइंस) ,तथा गौरव रावत (जूलॉजी )को इस बार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष शोध कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शोधार्थियों का भ्रमण आयोजित किया गया है जिसमें कॉलेज सहित विश्वविद्यालय के शोधार्थी हिस्सा ले रहे है । दल 26 अगस्त से 28 अगस्त तक संस्थान से जानकारी लेंगे, दल का नेतृत्व डॉ एस बी मिश्र हल्द्वानी तथा डॉ सुजाता कर रही है । दल को ऋषिकेश से डॉ नौटियाल तथा डॉ डोबरियाल ने दल को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।

