भवाली /नैनीताल : सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की एक कक्षा में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई, सूचना प्राप्त होते ही अग्निशमन अधिकारी ,नैनीताल किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में फायर यूनिट नैनीताल व फायर यूनिट भीमताल घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया आग सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के क्लास रूम मे शॉर्ट सर्किट से लगी थी ,जिसे फायर यूनिट द्वारा एम एफ ई से पंपिंग कर दो डिलेवरी होज पाईप फैलाकर बड़े प्रयासों से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया और अन्य कमरों तक पहुंचने से रोका गया आग से किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई l इस मौके पर एफएसओ किशोर उपाध्याय,फायर कर्मी भोपाल सिंह, रमेश चंद ,मोo उमर, रविं चंद, किशोर सिंह ने मौजूद रहे।
संपादक – लेखनी न्यूज़
वेबसाइट: www.lekhaninews.com
संपर्क: +91 94124 03532