नैनीताल:-डी एस बी परिसर में आज 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति कर्नल प्रॉफ दिवान एस रावत ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभ कामनाएं दी तथा सभी ने राष्ट्र गान किया । प्रॉफ रावत ने कहा कि मातृ भूमि में रचनात्मक कर्म करने का सबको आजादी है तथा हम सब मिलकर देश को 2047 में विकसित राष्ट्र बनने में सभी भागीदारी निभाएंगे । भारत आज बड़ा आर्थिकी का देश है अतः सभी अपना योगदान देश के लिए करे ।निदेशक प्रॉफ नीता बोरा शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया । कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष वनस्पति प्रॉफ ललित तिवारी ने किया । इस अवसर पर कुलपति ने एंटी रैगिंग सप्ताह के क्विज तथा भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल पहनाकर तथा प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। स्पीच में अरनब त्रिपाठी प्रथम , काजल जलाल द्वितीय , दीपांशु पालीवाल तृतीय , किरण तथा भूमिका को सांत्वना पुरस्कार मिला । क्विज में अरनब तथा निश्चय प्रथम ,किरण एवं सिद्धि द्वितीय तथा भूमिका राणा एवं भूमिका थापा तृतीय रहे। सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा लक्ष्मी बाई के पी तथा गौर देवी के विद्यार्थी ने प्रस्तुत किया । 05, नेवल कैडेट्स ने गार्ड ऑफ हॉनर दिया तथा 5, नेवल विंग तथा 79, बटालियन एन सी सी ने अन सी सी गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया गया। स्वतंत्रता के कार्यक्रम में प्रॉफ संजय पंत , प्रॉफ हरीश बिष्ट ,प्रॉफ चंद्रकला रावत ,डॉ रितेश साह डॉ महेंद्र राणा ,डॉ एम एस मावरी ,डॉ आशीष तिवारी डॉ ज्योति जोशी डॉ लज्जा भट्ट , डॉ रीना सिंह ,डॉ आशीष मेहता ,प्रॉफ गिरीश रंजन तिवारी ,डॉ सुषमा टमटा ,प्रॉफ नीलू लोदियाल , नंदा बल्लभ पालीवाल ,विपिन ,दीपू बिष्ट ,कुंदन ,अजय ,विशाल ,लता नीतवाल , गणेश डॉ दीपक मेलकानी , ,दर्शन तनिष्क सहित शिक्षक , कर्मचारी ,सम्मिलित रहे।


